राजस्थान के कोटा में एक विवाहिता अपने घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली. इस मामले का खुलासा हो जाने के बाद पुलिस ने मृतका के पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
कोटा के पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में पीटीआई को बताया कि 27 वर्षीय महिला अपने घर के कमरे में फंदे से लटकी मिली, जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को उस महिला के पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है.
इलाके के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) गंगा शाया ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की दोपहर मनीषा कुमारी के पति लोकेश (32) ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था और बार-बार खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
डीएसपी गंगा शाया ने आगे बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो महिला छत से लटकी हुई मिली. उसकी जान जा चुकी थी. पुलिस ने महिला की लाश को नीचे उतरवाया. और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी.
पुलिस अधिकारी गंगा ने बताया कि मनीषा और लोकेश की शादी दो साल पहले हुई थी. पीड़िता के परिवार का आरोप कि पति लोकेश और उसके माता-पिता शादी के बाद से ही मनीषा कुमारी को परेशान करने लगे थे. वे दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे.
पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक, मनीषा कुमारी के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति लोकेश और ससुराल वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 80 के तहत दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद महिला का लाश उसके परिवार वालों को सौंप दिया.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.